Page Contents
भीम ऐप क्या है (What is Bhim App)
भीम ऐप क्या है ? भीम ऐप का उपयोग कैसे करें ? भीम ऐप में पैसे कैसे भेजें ? मोबाइल में भीम ऐप का उपयोग कैसे करें ? ऐसे कितने प्रश्न आप लोगों के मन में आते होगें इस पोस्ट के माध्यम से हम इन्हीं सभी प्रश्नों के उत्तर जानने वाले हैं तो आईये जानते हैं |
भीम एप्प एक ऐसी Application है जिसके मदद से आप अपने मोबाइल पर Application के जरिये ऑनलाइन पैसे की लेन देन बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं इस Application का एक मात्र मतलब है भारत में डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देनाहै इस Application की मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन से डायरेक्ट लेन देन कर सकते हैं, भारत सरकार द्वारा इस Application को चलाये जाने का एक मात्रमतलब है कि भारत पूरी तरह से कैशलेश हो जिससे नगदी की दिक्कत ना हो।
मोबाइल में भीम ऐप का उपयोग कैसे करें (How to Use Bhim App in Mobile)
Step:1 सबसे पहले Play store से Bhim App Download करे।
Step:2 Application को Open करे।
Step:3 एक भाषा चुनें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
Step:4 अब अपने Mobile Number को Verify करवाए,वही Mobile Number Verify करवाए जो Number आपके Bank Account से linked है।
Step:5 Number Verify करवाने के बाद आपको 4 अंको का Code Set करना है इसमे आपको कोई भी 4 अंक का कोड डाल कर सेट करना है।
Step:6 ये Code Money Send और Receive करते समय काम आयेगा।
Step:7 अगर आपका Mobile Number आपके Bank Account से Linked है,तो आपको Bank Account की Details दिख जाएगी और अगर Bank Details बैंक से लिंक नही है तो आपको अपने आप Bank Details को भरना होगा।
Step:8 अब आपकी BHIM APP की ID लेन देन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भीम ऐप में पैसे कैसे भेजें (How to Send Money in Bhim App)
Step:1 पैसे भेजने के लिएSendपर Click करे और जिसे Money Sendकरना चाहते है।
Step:2 उसका Mobile/UPI ID डाले और जिसे Money Send करनी है उसका नाम जरूर चेक करें आप चाहें तो A/C+IFSC से भी पैसे भेज सकते हैं।
Step:3 अब अपने 4 अंको का Code जो आपने Set किया था डाले और Pay पर Click करे आपकी Payment हो जाएगा।
नोट:- ऊपर बताये गये सभी स्टेप को फालो करने पर आप Bhim App को Activate कर पैसे का लेन देन कर सकते हैं।
आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारे YouTube चैनल को Subscribe नही किया है तो Subscribe जरूर करें ।
आपका दोस्त, Technical Wire धन्यबाद
thank you sir ji