Full Form Of Computer, कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या होतो है ? कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? ऐसे कितने प्रश्न आप लोगों के मन में आते होगें इस पोस्ट के माध्यम से हम इन्हीं सभी प्रश्नों के उत्तर जानने वाले हैं तो आईये जानते हैं कंप्यूटर का पूरा नाम
Page Contents
कंप्यूटर की परिभाषा क्या है (What is that the definition of computer)
“कंप्यूटर एक Electronic Machine है जो किसी भी प्रकार के डाटा को क्रमबद्ध व् नियंत्रित करता है तथा विभिनन प्रकार की गणितीय व् अन्य तार्किक समस्याओं को अत्यन्त कम समय में सम्पूर्ण (Sampurn) और शुद्धता (Sudhata) के साथ हल करता है .“
👉How to type hindi in english keyboard | अंग्रेजी कीबोर्ड का उपयोग करके हिंदी कैसे टाइप करें
👉 Change Whatsapp Home Screen Background – Use Own Photo
👉 Best url shortener | सबसे अच्छा यूआरएल शार्टनर
कंप्यूटर फुल फॉर्म इंग्लिश में (Full form of computer in english)
- C – Commonly
- O – Operated
- M – Machine
- P- Particularly
- U- Used in for
- T – Technical
- E – Educational
- R – Research
कंप्यूटर फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of computer in Hindi)
- सी – आम तौर पर
- ओ – संचालित
- एम – मशीन
- पी- विशेष रूप से
- यू- प्रयुक्त
- टी – तकनीकी
- ई – शैक्षणिक
- आर – अनुसंधान
कंप्यूटर का इतिहास हिंदी में (Histroy of computer in Hindi)
कंप्यूटर का आविष्कार सर चार्ल्स बवेज (Sir Charles Bowes) ने किया था |
कंप्यूटर का इतिहास सन 1642 में ब्लेज पासकल (BlausePascal) ने एक मैकेनिकल कैल्कुलेशन मशीन को तैयार किया | इस मशीन का प्रयोग करके संख्याओं को जोड़ा घटाया जा सकता था | इस मशीन (Machine) का आधार (Aadhar) गीयर और लीवर थे इस मशीन को पास्कलाइन नाम से जाना गया इसके बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में नये नये अविष्कार आरम्भ हो गये |
कंप्यूटर की पीढियां (Generation of computer)
कंप्यूटर की पांच पीढियां हैं |
- कंप्यूटर की पहली पीढ़ी-Firset Generation of computer (1951-1958)
- कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी-Second Generation of computer (1959-1964)
- कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी-Third Generation of computer (1965-1970)
- कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी-Fourth Generation of computer (1971-1990)
- कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी-Fifth Generation of computer (1990…….)
मुख्यतः(Computer)विज्ञान का दो हिस्सा होता है|
- Hardware
- Software
कंप्यूटर की शाखा हिंदी में (Branch of computer in Hindi)
- Hardware:- कंप्यूटर के निर्माण में प्रयोग होने वाली सारी वस्तुएं Hardware कहलाती हैं |
- Software:- A collection of Programs is called Software.
👉 Software तीन प्रकार के होते हैं|
- Operating Software.
- Utility Software.
- Application Software.
➤ अन्य कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
Bahut Bahut Dhanybaad Bhai Jankari Dene ke Liye