Adca Course Fees

By UMESH BARWAR

Updated On:

ADCA COMPUTER COURSE FULL DETAILS IN HINDI
5/5 - (1 vote)

इससे पहले हम जाने कि Adca Computer Course Fees कितनी है सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Adca क्या है ?

What is Adca Course || Adca Computer Course क्या है ?

ADCA कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स है। एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को इस तरह से तैयार करना है कि वे कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की दुनिया में काम कर सकें। यह पाठ्यक्रम कंप्यूटर अनुप्रयोग के क्षेत्र में की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और अनुसंधान से संबंधित जानकारी प्रदान करने में मदद करता है। एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ADCA कोर्स एक साल का कोर्स है जिसे कंप्यूटर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, इंटरनेट, ऑफिस ऑटोमेशन, के क्षेत्र में विशेषज्ञों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार और डिज़ाइन किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम, पेजमेकर, टैली, हार्डवेयर मेंटेनेंस, वेब डिज़ाइन, कोरलड्रा आदि।

Adca full form || Adca Ka Full Form क्या है ?

ADCA का फुल फॉर्म Advanced Diploma In Computer Application (एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) है।

ADCA Course Duration || एडीसीए पाठ्यक्रम अवधि

ADCA कोर्स की अवधि 12 महीने (1 वर्ष) की होती है, प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता है।

ADCA Course Syllabus – Per Semester

Frist Semester: Duration :06 Months

  • Microsoft Windows XP/Vista
  • Microsoft PowerPoint
  • Microsoft Office 2007
  • Microsoft Excel
  • Microsoft Access (Database)
  • Microsoft Word
  • Internet & Email
  • Computer Network & Multimedia Concept
  • Computer Fundamentals

 

यह भी पढ़ें :- ➤ कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – Full Form Of Computer

Second Semester: Duration :06 Months

  • Tally 5.4
  • Visual Basic
  • C Programming
  • Corel Draw
  • Photoshop CS
  • C++ Programming

Adca Computer Course Fees

Adca Course Fees : ADCA कंप्यूटर कोर्स के लिए कोर्स की फीस भी अलग अलग कॉलेज/संस्थान में भिन्न होती है। फीस के लिए ऐसा कोई मानदंड नहीं है, यह सब निर्भर करता है।

यदि आप बाज़ार में हैं clothes, हमारा मंच आपकी सबसे अच्छी पसंद है! सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल!

कोर्स फीस ₹6,000 – ₹15,000 वार्षिक
कोर्स का नाम Advanced Diploma In Computer Application (एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
कोर्स का स्तर डिप्लोमा

UMESH BARWAR

नमस्कार दोस्तों, मैं Technical Wire-टेक्निकल वायर का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है...

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00