Page Contents
Hindi typing tutor || (हिंदी टाइपिंग ट्यूटर)
नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम Hindi Typing Master हिंदी फॉण्ट के Krutidev010 Typing Master (कृतिदेव ०१० टाइपिंग मास्टर) के बारे में जानेंगे जैसा की आप जानते हैं की कृतिदेव (Krutidev) फॉन्ट में टाइप करना कितना मुस्किल होता है ऐसे में हर कोई कम समय में अपनी स्पीड को बढ़ाते हुए (Hindi Type) सीखना चाहता है ।
How to learn hindi typing || (हिंदी टाइपिंग कैसे सीखें)
हिंदी टाइपिंग सीखना आज काफी आसान हो गया है यहाँ पर मैं बता दूँ की आज के समय में हिंदी टाइप (Hindi Type) करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत से Software उपलब्ध हैं जिसके मदद से आप हिंदी टाइपिंग आसानी से सीख सकते हैं नीचे 👇मैंने आपके लिए कुछ ऐसा ही Software के बारे में बताया है ।
यह भी पढ़ें :- ➤ Kruti dev 010 shortcut keys | कृति देव ०१० लघुकट
इसकी मदद से आप बहुत जल्द टाइप करना सीख जायेंगे | दोस्तों मैं आपको बता दूँ की ये सभी Paid Software है इसके trial version को डाउनलोड करके आप कुछ समय तक या कुछ फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अधिक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे (Buy) खरीदना पड़ेगा।
1. TYPING TUTOR ALL IN ONE
Smart Typing Solution की तरफ से आने वाला यह Typing Tutor हिंदी एवं अंग्रेजी (Hindi And English) टाइपिंग के लिए काफी अच्छा Software है।
2. JR HINDI TYPING SOFTWARE
Typing Solution की तरफ से आने वाला यह JR Typing Tutor हिंदी टाइपिंग के लिए काफी अच्छा Software है।
How to install hindi typing tutor || (हिंदी टाइपिंग ट्यूटर को कैसे इनस्टॉल करें)
Step:1 सबसे पहले Software को डाउनलोड कर लें ।
Step:2 इसके बाद Setup पर डबल क्लिक करके Next पर क्लिक करते हुये इस Software को Install कर लें
Step:3 इनस्टॉल करने के बाद इस Software को खोलें और बस टाइपिंग सीखना शुरू करें।
👉 दोस्तों ध्यान रहे कि पहले से ही आप अपने कम्प्युटर मे Krutidev010 (कृतिदेव ०१०) हिंदी फॉण्ट को अपने कम्प्युटर मे Install कर लें।
आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारे YouTube चैनल को Subscribe नही किया है तो Subscribe जरूर करें ।
आपका दोस्त,
Technical Wire
धन्यबाद
English and hindi
Aap English and Hindi Dono Kar Sakte Hai