Page Contents
अंग्रेजी कीबोर्ड का उपयोग करके हिंदी कैसे टाइप करें
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर
अब आप अंग्रेजी कीबोर्ड का उपयोग करके हिंदी टाइप करना आसानी से सीख सकते हैं
अगर आप कंप्यूटर पर अधिक काम करते है और हिन्दी टाइपिंग करने में आपको कठिनाई आ रही है तो आप इस तरह से इंग्लिश अंगरेजी कीबोर्ड की सहायता से हिंदी टाइप कर सकते हैं और अब आप मोबाइल से भी हिन्दी में टाइप कर सकते हैं
नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस सोफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं और इस सोफ्टवेर को इनस्टॉल कर सकतें है
दोस्तों आपको सोफ्टवेर Zip फाइल में मिलेगा तो आपको उसको अनज़िप में कर लेना है उसके बाद आपको निचे दिए गये तरीके से इनस्टॉल करना है
Password पासवर्ड :- 123456
- कंप्यूटर के लिए सबसे पहले Google Input Tool को इनस्टॉल करें
- इसके बाद आपको Google Input Hindi को इनस्टॉल करना है
- Google इनपुट टूल को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने टास्क बार में नीचे की तरफ En लिखा मिलेगा
- उस पर क्लिक करके आपको हिंदी इनपुट टूल को सेलेक्ट करना है
- सेलेक्ट करने के बाद आप टाइप करना सुरू कर सकते हैं
- उदाहरण के लिए हम आप को बता देते है की आपको इस टूल का प्रयोग करके हिंदी में कैसे टाइप करना है
- जैसे आपने इंग्लिश अंगरेजी में RAM लिखा उसके बाद स्पेस देने पर आपका राम हिंदी में लिख जायेगा
उदाहरण:-
टाइपिंग इंग्लिश कीबोर्ड उदाहरण :- जोहान जोहान
फेसबुक, व्हाट्सएप, वर्डपैड आदि।
मोबाइल में हिंदी टाइप करने की विधि :-
दोस्तों मोबाइल में हिंदी टाइप करने के लिए आपको एप्प को इंस्टाल करने के बाद कुछ सेटिंग करना होगा जो मै आपको बता रहा हूँ
- सबसे पहले आपको एप्प को इनस्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल के Google Play Store में जाना होगा
- प्ले स्टोर को खोलने के बाद आपको सर्च बार में टाइप करना है Google Indic Tool और सर्च कर देना है
- उसके बाद आपको एप्प पर क्लिक करना क्लिक करने के बाद सिम्पली Install पर क्लिक करना है
- इनस्टॉल होने के बाद आपको अपने होम स्क्रीन पर बाहर चले जाना है और एप्प को खोलना है
- खोलने के बाद आपको Indic Keyboard को चुनना है और बस आपका कीबोर्ड तैयार है हिंदी टाइप करने के लिए