Page Contents
How To Change Folder Icon in Computer
कम्प्यूटर के फोल्डर आइकॉन को कैसे बदलें
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग www.technicalwire.in में यहाँ आपको कम्प्यूटर से सम्बंधित,मोबाइल से सम्बंधित, वेबसाइट से सम्बंधित और बहुत सारी जानकारी बिलकुल मुफ्त में मिलेगी तो चलिए शुरू करते हैं |
जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने कम्प्यूटर के फोल्डर को बहुत आसानी से बदल सकते हैं तो इसके लिए हमको सबसे पहले जिस भी तरह के फोल्डर आइकॉन हमे लगाना है उस फोल्डर आइकॉन को हम Google से डाउनलोड कर लेंगे नीचे मैं आपको कुछ आइकॉन उपलब्ध करा रहा हूँ तो आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सबसे पहले तो आइकॉन को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आपको एक ZIP फाइल मिलेगा तो आपको Extract File कर Unzip कर लेना है |
Folder Icon बदलने का तरीका
Step:1 सबसे पहले आपको जो भी आइकॉन पसन्द हो उसको डाउनलोड कर लें |
Step:2 डाउनलोड करने के बाद आप सारे आइकॉन को एक सुरक्षित जगह पर रख लें |
Step:3 इसके बाद आपको जिस भी फोल्डर के आइकॉन को बदलना है उस आइकॉन पर माउस से राईट क्लिककरें और Properties पर क्लिक करें |
Step:4 इसके बाद Customize वाले Option पर क्लिक करें करने के बाद नीचे की तरफ आपको Change Icon दिखाई दे जायेगा |
Step:5 अब आप Change Icon पर क्लिक करें जैसे ही आप Change Icon पर क्लिक करेगें तो आपके सामने कुछ डिफाल्ट आइकॉन दिखाई देगा अगर आप इनमे से किसी आइकॉनको लगाना चाहते हैं तो आप Slect कर लगा सकते हैं |
Step:6 अब आपको यहाँ परब्राउज (Browse) पर क्लिक करना है और जिस जगह अपने आइकॉन को कापी किया था उस लोकेशन पर जा कर अपने पसन्दीदा आइकॉन को चुन कर Ok और Apply कर देना है |
Step:7 बधाई हो आपका आइकॉन Change हो चुका है अब आपको अपने कम्प्यूटर को एक बाररिफ्रेशकर लेना है |
आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारेYouTubeचैनल को Subscribeनही किया है तोSubscribeजरूर करें ।
आपका दोस्त,
Technical Wire
धन्यबाद