Technical Wire-टेक्निकल वायर

How to screenshot on pc | Computer me Screenshot kaise lete hain (3 tarike)

Rate this post

Computer/Laptop में Screenshot Kaise Lete Hai

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है उमेश स्वागत है आपका अपने ब्लॉग TechnicalWire.in में तो आज की इस ब्लॉग में दोस्तों हम सीखेंगे की अपने Computer में Screenshot कैसे ले सकतें हैं
 
Computer/Laptop में Screenshot लेने की मैं आपको आज 3 तरीके बताऊंगा
जब हमे Mobile में Screenshot लेना होता है तो 2 बटन एक साथ दबाकर स्क्रीन कैप्चर  कर लेते है. लेकिन बहुत से लोग सोचते है कि Computer में Screenshot कैसे लिया जा सकता है. इसके लिए किसी Software की सहायता लेनी पड़ेगी या Without Software भी हम अपने Windows Computer में स्क्रीनशॉट ले सकते है. इसके बारे में मैं आपको बिस्तार से और आसन तरीके से बताने की कोशिस करूँगा.

screen cutter,how to take a screenshot on windows 7,how to screenshot on pc windows 7,snipping tool download,laptop screenshot,prt sc button,how to screenshot on pc windows 10,screenshot app for windows,

अगर आप Online work या Offline work करते हैं, तो आपको Screenshot लेने की जरूरत अवश्य पड़ती होगी. अगर आप यह सब नहीं भी करते हैं तो भी आपको Computer/Laptop में Screenshot लेने के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवशयक है. ‘Computer में Screenshot‘ लेना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपके कंप्यूटर में Windows Screen Capture tool पहले से available है और कुछ Shortcut Key की मदद से भी Screenshot लिया जा सकता है.

कई बार क्या होता है कि हम कोई भी चीज Online खरीदते हैं और Payments का Proof रखना चाहते है. और कई बार हम अपने कंप्यूटर में कुछ Activity करते है तो उसे Save करना चाहते है.पर आप उसे Save नही कर पाते अगर आपको internet पर कोई अच्छी Photos या story मिल जाती है और उसे आप Save नहीं कर पा रहे हो तो हमारे पास एक option रहता है screenshot यानि की Screenshot Capture का. Screen को Short करने के लिए हम आसान 3 अलग-अलग विधियों के बारे में बतायेंगे.

Computer/Laptop में Screenshot Kaise Lete Hai

इस पोस्ट में आपको बिना किसी  Software के स्क्रीनशॉट कैसे लेते है है, इसके बारे में बताऊंगा. स्क्रीन  Capture करने के लिए आपके पास 3 तरीके होंगे जो आपको आसान लगे वो इस्तेमाल कर सकते है.
 
विधि नम्बर 1:-

पूरे स्क्रीन का Screenshot Kaise Lete Hai

चरण 1:- आपको अपने कीबोर्ड में इन बटन को ढूंढना है यह बटन PrtScr, Print Screen या Prtsc इन तीनों में से किसी भी नाम से हो सकता है
 
चरण 2:-  अब आप जिस भी Window या Screen का Screenshot लेना चाहते है, उस  Page Open करे और Alt+PrtScr बटन एक साथ दबाएँ यानी Alt को दबा कर PrtScr को दबाएँ

चरण 3:-  अब आपको Paint Open करना है और Ctrl+V दबाकर Paste करना है यानीCtrl को दबा कर V को दबाएँ.आप देखेंगे की आपके सामने जो आपने प्रिंट किया है वह प्रदर्शित हो रहा है आप इसको Edit करके Save(Ctrl+S) कर सकते है.
screen cutter,how to take a screenshot on windows 7,how to screenshot on pc windows 7,snipping tool download,laptop screenshot,prt sc button,how to screenshot on pc windows 10,screenshot app for windows,
 
विधि नम्बर 2:-

कंप्यूटर के डेस्कटॉप का Screenshot Kaise Lete Hai

चरण 1:-  सबसे पहले वो स्क्रीन /विंडो खोलें जिसका आप Screenshot लेना चाहते है, उसके बाद Window Key+PrtScr एक साथ दबाएँ. एक बार Display Blink करेगा और आपका  स्क्रीन कैप्चर Capture हो जाएगा.
 
चरण 2:– Screenshot देखने के लिए आप My Computer में जाएँ और Pictures Folder पर क्लिक करे फिर Screenshot Folder दिखेगा उसमे सभी images Automatic save होगी.
screen cutter,how to take a screenshot on windows 7,how to screenshot on pc windows 7,snipping tool download,laptop screenshot,prt sc button,how to screenshot on pc windows 10,screenshot app for windows,
विधि नम्बर 3:-

Snipping Tool से Screenshot Kaise Lete Hai

चरण 1:- अपने Computer में Snipping Tool  Search करे और Open करे. (Shortcut Key Window+S) 
screen cutter,how to take a screenshot on windows 7,how to screenshot on pc windows 7,snipping tool download,laptop screenshot,prt sc button,how to screenshot on pc windows 10,screenshot app for windows,
 
चरण 2:- अब आपके सामने एक Pop up Option आएगा जैसे Picture में दिखाया गया है. इसमे आप New पर क्लिक करे और अपना Screenshot Capture करे.
screen cutter,how to take a screenshot on windows 7,how to screenshot on pc windows 7,snipping tool download,laptop screenshot,prt sc button,how to screenshot on pc windows 10,screenshot app for windows,
 
चरण 3:- Image को Save करने के लिए File पर Click करके Save as पर Click करके Save कर सकते है.
 
आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारे YouTube चैनल को Subscribe नही किया है तो Subscribe जरूर करें ।
आपका दोस्त,
Technical Wire
धन्यबाद 
Share Social Media:

नमस्कार दोस्तों, मैं Technical Wire-टेक्निकल वायर का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है...


7 thoughts on “How to screenshot on pc | Computer me Screenshot kaise lete hain (3 tarike)”

  1. Does your website have a contact page? I’m having trouble locating
    it but, I’d like to send you an email. I’ve got some ideas for your
    blog you might be interested in hearing. Either way, great site
    and I look forward to seeing it expand over time.

    Reply

Leave a Comment