Technical Wire-टेक्निकल वायर

How to Send Money From Paytm to Bank Account

Rate this post

पेटीएम वॉलेट से अपने बैंक अकाउंट में ऐसे करें पैसे ट्रांसफर

how-to-send-money-paytm-wallet-to-bank
Paytm Wallet से Bank Account में पैसे ट्रांसफर करने का आसान तरीका 

आज के इस आधुनिक युग में सभी लोग नकदी के इस्तेमाल से बचने लगे हैं ।ऐसे में कई लोगों ने Paytm Wallet इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कईदुकानों पर भी Paytm App के ज़रिए पेमेंटलिया जा रहा है। आप चाहें तो अपने किसी दोस्त को भी इसके जरिए पैसेट्रांसफर कर सकते हैं।

अब आप सोचेंगे कि अगर आपको हर कोई Paytm पर ही पैसे भेजेतो एक समय के बाद इसमें बहुत ज़्यादा राशि जमा हो जाएगी। संभव है कि आप इसराशि को सिर्फ पेटीएम से खरीदारी के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे। अगलासवाल यह होगा कि क्या Paytm Wallet के पैसे को Bank Account में ट्रांसफरकिया जा सकता है? जी हां किया जा सकता हैतो चलिएआपको इसके पूरे प्रोसेस के बारे में बताते हैं।

बता दें कि Paytm Wallet से Bank Account में पैसे ट्रांसफर करने वाला फ़ीचर Paytm की Website पर काम नहीं करता। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको Paytm App डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप Paytm Application को Download कर सकते हैं।

Paise Transfer Karne Wala Apps

   Paytm App Download Apk

पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजें (How to Send Money From Paytm to Bank Account)

पेटीएम ऐप से ऐसे करें पैसे ट्रांसफर

Step:1 पेटीएम ऐप खोलें

Step:2 पासबुकआइकन पर टैप करें

Step:3 इसके बाद Paytm Wallet ऑप्शन पर टैप करें

Step:4 इसके बाद Send Money to Bank ऑप्शन पर टैप करें

Step:5 इसके बाद आपके सामने एक नोटिस आयेगा जिसमे लिखा होगाकुल राशि का 1 फीसदी सरचार्ज लिया जायेगा आपको I Understand पर टैप कर देना है

Step:6 इसके बाद आप जिस अकाउंट को पैसे देने जा रहे है उसका नाम लिखें।

Step:7 बैंक अकाउंट नंबर डालें

Step:8 इसके बाद ब्रांच का आईएफएससी कोड डालें। पेटीएम ऐप पर आपके पास आईएफएससी कोडखोजने की भी सुविधा है। इसके लिए आपको अपने बैंक का नाम और ब्रांच कोसेलेक्ट करना होगा।

Step:9 इसके बाद आप वो रकम लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।

Step:10आप चाहें तो पैसे भेजने की वजह भी बता सकते हैं। हालांकि, यह वैकल्पिक है।

Step:11इसके बाद सेंड पर टैप करें।

Bank Account में सफलता पूर्वक आपका पैसे ट्रांसफर कर दिया गया हैं।

नोट:- आपको बता दें कि Paytm सेBank Account में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया मुफ्त  नहीं है।

1. जो Kyc समर्थित ग्राहक हैं उनसे कुल राशि का 1 फीसदी सरचार्ज लिया जाता है।

2. जो ग्राहक Kyc समर्थित नहीं हैं उन्हें 4 प्रतिशत का भुगतान करना पड़ता है।

ध्यान रहे:- कि जिन Paytm यूज़र का वॉलेट Kyc समर्थित नहीं है, उन्हें बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर के लिए 1 फीसदी की ट्रांजेक्शन राशि देनी होगी।

कम्पनी निर्देश:- कंपनी का कहना है कि जिन यूज़र ने हाल ही में Paytm इस्तेमाल करना शुरू किया है। उन्हें बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन तक का इंतज़ार करना होगा। पहले 40 से 45 दिनों का वक्त लगता था।

यह भी ध्यान दें:- बता दें कि आप पेटीएम अकाउंट से सर्वाधिक 25,000 रुपये एक महीने में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारे YouTube चैनल को Subscribeनही किया है तो Subscribe जरूर करें ।

आपका दोस्त, Technical Wire धन्यबाद
Share Social Media:

नमस्कार दोस्तों, मैं Technical Wire-टेक्निकल वायर का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है...


Leave a Comment