How to Apply Form Kanya Sumangla Yojana | कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कैसे करें ?

By UMESH BARWAR

Updated On:

How to Apply Form Kanya Sumangla Yojana | कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कैसे करें ?
Rate this post

How to Apply Form Kanya Sumangla Yojana | कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कैसे करें ?

सम्पूर्ण प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना प्रारम्भ की गयी है योजना में  कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने,समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने,बालिकाओं के स्वास्थ्य व् शिक्षा को प्रोत्साहन देने, बालिकाओं स्वावलंबी बनाने एव बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के उददेश से सरकार द्वारा दिनांक 01.04.2019  से सम्पूर्ण प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना प्रारम्भ की गयी है योजना के अनुसार निम्नानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | उक्त योजना के तहत ऑनलाइन व् ऑफलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था है |

How to Apply Form Kanya Sumangla Yojana | कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कैसे करें ?
कन्या सुमंगला योजना आवेदन

कन्या सुमंगला योजना धनराशि वितरण की श्रेणिया

कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की पात्रता

आवेदन की प्रक्रिया :-

ऑनलाइन  आवेदन:  प्राथमिक रूप से कन्या सुमंगला योजना आवेदन ऑनलाइन माधयम से स्वीकार किये जायेंगे | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म काँमन सर्विस केन्द्रों/साइबर कैफे/स्वयं के स्मार्टफोन या कम्प्यूटर आदि किसी भी माध्यम से विभागीय पोर्टल mksy.up.gov.in पर किये जा सकेंगे |

ऑफलाइन आवेदन:  ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नही हैं, वे कन्या सुमंगला योजना अपने आवेदन ऑफलाइन माधयम से भी जमा करा सकते हैं |

यह भी पढ़ें :-  ➤ Adca Course Fees

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें

सभी आवेदकों हेतु अनिवार्य अभिलेखों की सूची

श्रेणी-1 के अन्तर्गत जन्म के बाद पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख

श्रेणी-2 के अन्तर्गत टीकाकरण पूर्ण करने वाली पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख

श्रेणी-3 के अन्तर्गत कक्षा 1 में प्रवेश प्राप्त पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख

श्रेणी-4 के अन्तर्गत कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख

श्रेणी-5 के अन्तर्गत कक्षा 9 में प्रवेश प्राप्त पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख

श्रेणी-6 के अन्तर्गत स्नातक-डिग्री तथा कम से कम  2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में  प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख

आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारे YouTube चैनल को Subscribe नही किया है तो Subscribe जरूर करें ।

आपका दोस्त,
Technical Wire
धन्यबाद

UMESH BARWAR

नमस्कार दोस्तों, मैं Technical Wire-टेक्निकल वायर का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है...

Item added to cart.
0 items - 0.00