Page Contents
फोटो की बैकग्राउंड इस तरह से हटाये ऑनलाइन
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग www.technicalwire.inपर आज की इस ब्लॉग में हम आपको बतायेंगे की आप ऑनलाइन फोटो की बैकग्राउंड कैसे बदल सकते हैं-
आज के इस Technology के समय में फोटो की बैकग्राउंड हटाना/बदलना बहुत ही आसान हो गया है आज हर कोई एक प्रोफेसनल फोटो बनाना चाहता है तो चलिए अधिक समय को ख़राब न करते हुये आपको हम बताते हैं की फोटो की बैकग्राउंड कैसे बदलते हैं दोस्तों यहाँ मै आपको एक वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके सहायता से कम समय में अच्छी तरह से फोटो की बैकग्राउंड हटा देता है तो आपको नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फालो करना है |
Change Photo Background Online| परफेक्ट फोटो बैकग्राउंड चेन्जर
Step:1सबसे पहले आपको Remove Image Background साईट पर जाना है |
Step:2 इसके बाद आपको Select a photo पर क्लिक करना है और आपको जिस भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना है उस फोटो को Select करना है |
Step:3 जैसे ही आप फोटो Select करेंगे तो आपको अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा हुआ मिल जायेगा |
Step:4 अब आप Download पर क्लिक कर फोटो को Download कर सकते हैं और किसी भी Application से व् Software से बहुत ही आसानी से बैकग्राउंड बदल सकते हैं |
Change Photo Background in Picsart Application
दोस्तों अगर आप Andriod Phone के Smart Phone का इस्तेमाल करते हैं तो मैं आपको फोटो बैकग्राउंड बदलने के लिएएक Application के बारे में बताऊंगा जो की PicsArt है यहएप्प आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से फोटो की बैकग्राउंड बदल सकते हैं |
Photo Background Change in Photoshop| फोटो बैकग्राउंड चेंज इन फोटोशॉप
और अगर आप PC कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आप PhotoShop का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोटो की बैकग्राउंड बदल सकते हैं |
आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारे YouTube चैनल को Subscribe नही किया है तो Subscribe जरूर करें ।
आपका दोस्त,
Technical Wire
धन्यबाद