Technical Wire

Online Shikayat Kaise Kare | ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें ?

Rate this post

Jansunwai.up.nic.in (जन सुनवाई ) पर Online Shikayat Kaise Kare

Online Shikayat Kaise Kare
ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें ? पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो नमस्कार दोस्तों

आज हम आपको बतायेंगे की आप हिंदी में ऑनलाइन जनसुनवाई पर शिकायत कैसे कर सकते हैं,

जनसुनवाई के जरिये आप कहीं से भी आप अपने शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं इसके लिए आपको jansunwai.up.nic.inपर Visit करना होगा और आप यहाँ से अपने किसी भी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें :-  ➤ हिंदी में कैसे टाइप करें/लिखें अधिक जानकारी के लिंक पर क्लिक करें ?

Jansunwai portal mobile app (जन सुनवाई पोर्टल मोबाइल एप्प)

अगर आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप जनसुनवाई की Application एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते हैं और अपने मोबाइल फ़ोन पर आसनी से शिकायत दर्ज कर सकते हैं अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन को अभी इनस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इनस्टॉल करें |

Mobile Application के जरिये शिकायत कैसे दर्ज करें ?

Step:1 एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को Open करें

Step:2 अपना नाम ,अपने पिता/पति का नाम दर्ज करें

Step:3 अगर आपके पास Email-ID हो तो दर्ज करें अन्यथा छोड़ दें

Step:4 अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करसाइन अप करेंपर क्लिक करें

Step:5 आपके मोबाइल पर Sms के जरिये OTP आया होगा उस OTP को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें

Step:6 अब आप अपनी भाषा स्लेक्ट करें हिंदी या इंग्लिश

Step:7 शिकायत पंजीकरणपर क्लिक कर अपनी शिकायत दर्ज करें

किन किन को शिकायत कर सकते हैं 

  1. Cm References (मुख्यमंत्री सन्दर्भ)
  2. Cm helpline (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भ) 
  3. Online References (ऑनलाइन सन्दर्भ)
  4. P.G. Portal references (पी .जी. पोर्टल सन्दर्भ-भारत सरकार)
  5. District Magistrate / Superintendent of Police / CSC / Lokwani References(जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/सी.एस.सी/लोकवाणी सन्दर्भ)
  6. Sampurm Samadhan Diwas (सम्पूर्ण समाधान दिवस)

इस तरह से करें अपनी शिकायत दर्ज 

Step:1 सबसे पहलेjansunwai.up.nic.in साईट को Open करें |

Step:2 इसके बादशिकायत पंजीकरणपर क्लिक कर Open करें |

Step:3 अब ऑनलाइन आवेदकों के लिए आस्वीकरण को ध्यान पूर्वक पढ़ें |

Step:4 पढने के बाद मैं सहमत हूँ कि मेरी जन शिकायत उपरोक्त वर्णित श्रेणियों में नही आती है | पर आपको टिक कर सबमिट करें पर क्लिक करना है |

Online Shikayat Kaise Kare
ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें ? पूरी जानकारी हिंदी में
Online Shikayat Kaise Kare

Step:5 इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुल जायेगा और आपसे मोबाइल नम्बर माँगा जायेगा |

Step:6 अब आपको अपनामोबाइल नम्बरको दर्ज करना है इसके बाद आपसे ईमेल-आई0 डी0 दर्ज करने के लिए कहा जायेगा अगर आपके पास Email id है तो दर्ज करें अन्यथा छोड़ दे |

Step:7 इसके बाद आपको दिख रहेकाप्चेको भर कर नीचेसबमिट करें एव ओ0टी0पी0 भेजें पर क्लिक करना हैं  |

Online Shikayat Kaise Kare

Step:8 ओ0टी0पी0 भेजने के बाद आपकेमोबाइल नम्बर पर एकओ0टी0पी0 आयेगा उसओ0टी0पी0 को डाले औरसबमिट करेंपर क्लिक करें अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेंगा जिसमे आपको निम्न विन्दुओं को भरना है |

जैसे:-

Online Shikayat Kaise Kare
  • आप किसको शिकायत करना चाहते हैं:-
  • जनपद:-
  • विभाग:-
  • पद
  •  सन्दर्भ श्रेणी :-
  • आपका नाम:-
  • आपके पिता/पति का नाम:-
  • लिंग:-
  • मोबाइल नम्बर , इत्यादी
  • सबसे नीचे अपनी शिकायत दर्ज करें

सन्दर्भ सुरक्षित करें पर क्लिक करें बधाई हो आपने सफलता पूर्वक शिकायत दर्ज कर लिया है |

उपरोक्त सभी स्टेप को फालो करने के बाद आप अपना शिकायत दर्ज कर पाएंगे फिर भी आपको कोई कठिनाई अ रही हो तो हमे Comment जरूर करें |

आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारेYouTubeचैनल को Subscribeनही किया है तोSubscribeजरूर करें।

आपका दोस्त,

Technical Wire

धन्यबाद

Share Social Media:

नमस्कार दोस्तों, मैं Technical Wire-टेक्निकल वायर का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है...


7 thoughts on “Online Shikayat Kaise Kare | ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें ?”

  1. हमें पंचायती नाली बनवाने के लिए शिकायत करना है नाली तो बन रहा है पर हमारे घर तक नहीं बन रहे हैं और रोड पर गाय बंधा जाता है जिसके लिए शिकायत करना है क्योंकि आने जाने में बहुत दिक्कत होता है कहां पर करें शिकायते बता दीजिए

    Reply
  2. अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो ऊपर दिए गये स्टेप्स के अनुसार शिकायत दर्ज करा सकते हैं

    Reply
    • आप अपने ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर अपने विकास खण्ड/ब्लाक पर जानकारी ले सकते हैं की आपका नाम आवास प्लस सूची में है की नही अगर आपका नाम आवास प्लस सूची में है तो पात्रता के आधार पर वरीयता क्रम में आपको आवास का लाभ दिया जायेगा या फिर आप jansunwai.up.nic.in पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते है जिससे आपको पोर्टल के मध्यम से जानकारी प्राप्त हो सकती है

      Reply

Leave a Comment